Prabhat khabar Digital
आज चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अहम मुकाबला होने वाला है. इस मुकाबले के बाद जहां जीतने वाली टीम को सीधा फाइनल का टिकट मिलेगा, वहीं तीन बल्लेबाजों पर सबकी नजर होगी.
आईपीएल के 2021 सीजन में पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल के पास ऑरेंज कैप है. उन्होंने इस सीजन में अब तक 626 रन बनाए हैं. पंजाब किंग्स की टीम प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है.
पंजाब के बाहर होने के बाद अब राहुल को खेलने का मौका नहीं मिलेगा. ऐसे में अब चेन्नई के दो बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस और रुतुराज गायकवाड़ के पास ऑरेंज कैप पर कब्जा करने का मौका हैं.
वहीं दिल्ली के शिखर धवन भी ऑरेंज कैप की रेस में शामिल हैं. शिखर धवन ने अब तक 14 मैच खेलकर 544 रन बनाए हैं. राहुल की बराबरी के लिए उन्हें अब भी 82 रनों की जरूरत है.
फाफ डु प्लेसिस की बात करें तो 14 मैचों में इन्होंने 546 रन बना डाले हैं. डु प्लेसिस के एल राहुल से 80 रन पीछे हैं. इनके पास भी बड़ी पारी खेलने का अनुभव है. नाबाद 95 रन इनका सर्वश्रेष्ठ है.
रुतुराज गायकवाड़ इस सीजन में एक शतक लगा चुके हैं. इनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 101 है. इन्होंने अब तक 533 रन बनाए हैं राहुल की बराबरी के लिए इनको अब भी 93 रन बनाने होंगे.
सभी तीन बल्लेबाजों को अभी कम से कम दो मुकाबले खेलने का मौका मिलेगा, जो भी टीम हारेगी उसे दूसरा क्वालिफायर खेलने का मौका मिलेगा और जीतने वाली टीम को फाइनल मुकाबला खेलने का मौका मिलेगा.