IPL 2021: धमाकेदार बल्लेबाजी कर ऋतुराज ऑरेंज कैप की रेस में, पर्पल कैप की दौड़ में दीपक चाहर भी

Prabhat khabar Digital

आईपीएल के सीजन-2 का पहला मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स ने जीत लिया है और इस प्रकार चेन्नई की टीम प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गयी है. चेन्नई ने मुंबई को 20 रनों से हराया है. सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार 88 रन बनाए और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभायी.

ऋतुराज गायकवाड़. | PTI

इसके साथ ही गायकवाड़ ऑरेंज कैप की रेस में टॉप 5 बल्लेबाजों की सूची में शामिल हो गये हैं. 88 रन की नाबाद पारी की बदौलत ऋतुराज ने आईपीएल 2021 में अब तक 284 रन बना लिए हैं. उनके आगे जो चार खिलाड़ी हैं, उनमें चेन्नई सुपर किंग्स का ही एक खिलाड़ी फाफ डू प्लेसिस भी शामिल है.

ऋतुराज गायकवाड़. | PTI

डू प्लेसिस ने 8 मैचों में अब तक 320 रन बनाये हैं. इस सूची में डू प्लेसिस तीसरे नंबर पर हैं. पहले नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स के शिखर धवन का नाम है. शिखर ने 8 मैचों में अब तक 380 रन बनाये हैं.

ऋतुराज गायकवाड़. | PTI

ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे नंबर पर पंजाब किंग्स के केएल राहुल का नाम है. केएल राहुल ने अब तक 331 रन बनाये हैं. दिल्ली कैपिटल्स के ही एक और बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का नाम भी इस लिस्ट में है. शॉ ने 8 मैचों में 308 रन बनाये हैं और ये चौथे नंबर पर है.

दीपक चाहर | PTI

राजस्थान रायल्स के संजू सैमसन छठे, पंजाब किंग्स के मयंक अग्रवाल सातवें, राजस्थान के जोस बटलर आठवें, मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा नौवें और सनराइजर्स हैदराबाद के जॉनी बेयरस्टो दसवें स्थान पर हैं.

दीपक चाहर | PTI

अब पर्पल कैप की बात करें तो अब तक के प्रदर्शन के आधार पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाज हर्षल पटेल पहले नंबर पर हैं. इन्होंने 7 मैचों में 17 विकेट लिए हैं. चेन्नई की कल की मैच के बाद चमके दीपक चाहर भी टॉप 10 गेंदबाजों की सूची में शामिल हो गये हैं. दीपक ने 8 मैचों में 10 विकेट लिए हैं, जबकि 7 मैचों में 10 विकेट के साथ सनराइजर्स हैदराबाद के राशिद खान भी उनके बराबर हैं.

दीपक चाहर | PTI

इस लिस्ट में दो नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स के आवेश खान हैं. आवेश ने 8 मैचों में 14 विकेट चटकाए हैं. राजस्थान रॉयल्स के क्रिश मॉरिस 7 मैच खेलकर 14 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं लिस्ट में वे तीसरे नंबर पर हैं. चौथे नंबर पर मुबई इंडियंस के राहुल चाहर का नाम शामिल हैं. चाहर ने अब तक 8 मैचों में कुल 11 विकेट अपने नाम किया हैं.

दीपक चाहर | PTI