IPL 2021: KKR से हार के बाद कोहली का बड़ा बयान, कहा - 'मेरे लिए वफादारी बहुत मायने रखती है'

Prabhat khabar Digital

कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 4 विकेट से हरा दिया और दूसरे क्वालिफायर में जगह बनाई, जहां उसका सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा.

KKR vs RCB | Twitter

केकेआर से हार के बाद बैंगलोर का आईपीएल 14 में सफर समाप्त हो चुका है. फाइनल में पहुंचने के लिए दिल्ली और केकेआर के बीच भिड़ंत होगी.

| Twitter

केकेआर से मिली इस हार के बाद कोहली ने बड़ा बयान दिया है. बता दें कि कोहली इस सीजन के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान पहले ही कर चुके हैं.

IPL 2021 | Twitter

विराट कोहली ने मैच के बाद कहा,‘मैने टीम में ऐसा कल्चर तैयार करने की कोशिश की है, जिसमें युवा आकर आक्रामक खेल दिखा सकें.

| Twitter

कोहली ने आगे कहा कि मैने भारतीय टीम के लिए भी यही करने की कोशिश की है. मैं इतना ही कहूंगा कि मैंने अपना 120 प्रतिशत टीम को दिया और बतौर खिलाड़ी इसके बाद भी देता रहूंगा.’

कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री | Twitter

विराट कोहली ने कहा, ‘अब अगले तीन साल के लिए नए सिरे से टीम बनाने का समय है. मैं RCB के लिए ही खेलूंगा. मेरे लिए वफादारी बहुत मायने रखती है.

विराट कोहली | Twitter

कल के मैच को लेकर कोहली ने कहा कि बीच के ओवरों में उनके स्पिनरों ने दबदबा बनाया और विकेट लेते रहे. हमने शुरुआत अच्छी की, लेकिन उसे कायम नहीं रख सके.

| Twitter