कोहली के इस धाकड़ गेंदबाज ने KKR के खिलाफ लगाया शानदार 'शतक', IPL 2021 में बनाया स्पेशल रिकॉर्ड

Prabhat khabar Digital

IPL 2021 के एलिमिनेटर मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 4 विकेट से हरा दिया.

Virat Kohli RCB | pti photo

केकेआर से हार के बाद बैंगलोर का आईपीएल 14 में सफर समाप्त हो चुका है. फाइनल में पहुंचने के लिए दिल्ली और केकेआर के बीच भिड़ंत होगी.

IPL 2021 | pti photo

पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली के 39 रनों की मदद से बैंगलोर ने सिर्फ 137 रन बनाए. सुनील नरेन ने 4 ओवरों में 4 विकेट झटके. लक्ष्य को केकेआर ने 19.4 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

| pti photo

वहीं केकेआर और आरसीबी के बीच कल खेले गए मुकाबले में कप्तान विराट कोहली, नरेन और सिराज ने कई रिकॉर्ड भी बनाए.

KKR vs RCB | pti photo

विराट कोहली टी20 क्रिकेट में 900 चौके जड़ने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए. उनसे आगे सिर्फ शिखर धवन हैं, जिनके 986 चौके हैं.

| pti photo

मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट लेकर टी20 करियर में अपने 100 विकेट पूरे किए, जबकि उसी ओवर में दिनेश कार्तिक का विकेट लेकर IPL में 50 विकेट पूरे किए.

सिराज | pti photo

सुनील नरेन ने इस पारी में 4 विकेट लिए. इस तरह वह IPL में एक पारी में सबसे ज्यादा 9 बार 4 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए.

| pti photo