IPL 2021: KKR से हार के बाद मैक्सवेल ने दी बड़ी चेतावनी, सोशल मीडिया पर निकाला अपना गुस्सा

Prabhat khabar Digital

विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) सोमवार को IPL 2021 के एलिमिनेटर मैच में हारकर खिताब की दौड़ से बाहर हो गई.

KKR vs RCB | फोटो - IPL

वहीं केकेआर के हाथों मिली हार के बाद ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने अपने इंस्टाग्राम पर RCB से IPL 2021 में जुड़े अपने अनुभव शेयर किए. साथ ही कुछ खास किस्म के लोगों को चेतावनी देते भी दिखे.

| फोटो - IPL

मैक्सवेल ने लिखा कि RCB के लिए सीजन अच्छा रहा. हमने जितना सोचा था, उससे हम बस थोड़े से कम रहे. लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि हमारे लिए ये सीजन अच्छा नहीं बीता.

| फोटो - IPL

RCB के इस खिलाड़ी ने आगे लिखा कि लेकिन फिर भी सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी बातें हो रही हैं, जो बेहद शर्मनाक हैं. उन्हें ये समझना चाहिए कि हम भी इंसान हैं. और हर दिन अपना बेस्ट देने की सोचते हैं.

| फोटो - IPL

मैक्सवेल ने आगे सख्त लहजे में लिखा कि अगर आप मेरे किसी टीम मेट या दोस्त को सोशल मीडिया पर गालियां देंगे तो आप हममें से हर किसी की ओर से ब्लॉक कर दिए जाएंगे. वैसे लोगों के लिए माफी की कोई जगह नहीं है.

| फोटो - IPL

बता दें कि आरसीबी ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 138-7 रन बनाए, जिसके जवाब में केकेआर ने 6 विकेट गंवाकर 2 गेंद बाकी रहते मैच अपने नाम कर लिया.

| फोटो - IPL

बता दें कि कप्तान के रुप में कोहली का यह अंतिम IPL था. विराट कोहली ने टीम इंडिया के टी20 और RCB की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है.

| फोटो - IPL