Prabhat khabar Digital
आईपीएल 2021 में सबसे महंगे खिलाड़ियों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. कुछ खिलाड़ियों को छोड़ दिया जाए तो कई को तो एक मैच भी खेलने का मौका नहीं मिल पाया.
राजस्थान रॉयल्स ने क्रिस मॉरिस पर सबसे अधिक बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया था. मॉरिस को राजस्थान ने 16.25 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था.
लेकिन आईपीएल 2021 में उन्होंने 11 मैच खेलकर कुल 67 रन और 15 विकेट चटकाये. अगर मॉरिस के एक विकेट का वैल्यू निकाला जाए, तो 1 करोड़ रुपये से अधिक होता है. मॉरिस आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं.
इसके अलावा ग्लेन मैक्सवेल और कायल जैमिसन पर रॉयल चैलेंजर्स बैगलोर ने करोड़ रुपये की बोली लगायी थी और अपनी टीम में शामिल किया था. जैमिसन को आरसीबी ने 15 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया. जबकि मैक्सवेल को 14.25 करोड़ रुपये में खरीदा था.
जैमिसन ने 9 मैचों में 65 रन और 9 विकेट चटकाये. यानी उनके एक विकेट का वैल्यू 1.66 करोड़ रुपये से अधिक है. जबकि मैक्सवेल ने 15 मैचों में 513 रन और 3 विकेट चटकाये. मैक्सवेल ने आरसीबी को निराश नहीं किया.
पंजाब किंग्स ने झए रिचर्डसन को 14 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया. लेकिन उन्होंने 3 मैचों में केवल 15 और 3 विकेट चटकाये. यानी एक विकेट का वैल्यू 4.6 करोड़ रुपये से अधिक रहा. पंजाब को उनके खराब प्रदर्शन का नुकसान भी उठाना पड़ा.
इसके अलावा पंजाब ने गेंदबाज रिले मेरेडिथ को 8 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया, लेकिन मेरेडिथ ने 5 मैचों में केवल 4 विकेट चटकाये.
पंजाब किंग्स ने ऑलराउंडर शाहरुख खान पर 5.25 करोड़ रुपये की बोली लगातार अपनी टीम में शामिल किया. लेकिन शाहरुख ने 11 मुकाबलों में केवल 153 रन बनाये और एक भी विकेट नहीं ले पाये.
चेन्नई सुपर किंग्स ने कृष्णप्पा गौतम को सबसे अधिक 9.25 करोड़ की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया. लेकिन धोनी ने उन्हें एक भी मैच नहीं खेलाया. यानी बैंच में ही बैठकर सबसे महंगे खिलाड़ी ने मैच का आनंद उठाया.
चेन्नई ने मोईन अली को 7 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया. मोईन ने चेन्नई को निराश नहीं किया और सभी मैचों में गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया. मोईन ने 15 मैचों में 357 रन और 6 विकेट चटकाये.