IPL 2021: धोनी ने चेन्नई की कप्तानी छोड़ने का दिया संकेत, आईपीएल 2022 खेलने पर भी संशय

Prabhat khabar Digital

महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को कोई संदेह नहीं है कि वह 2022 में पीले रंग की जर्सी में दिखायी देंगे, लेकिन इस समय वह नहीं जानते कि यह पीली जर्सी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) में उनकी फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स के प्रतिनिधित्व के लिये होगी या नहीं.

| CSK Fan Club instagram

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल मैच के टॉस के बाद 40 साल के इस खिलाड़ी से पूछा गया कि क्या वह इसी फेंचाइजी में रहेंगे जिसमें वह आईपीएल शुरू होने के बाद से ही हैं.

| CSK Fan Club instagram

आईपीएल के अगले सत्र से 10 टीमों के होने का जिक्र करते हुए धोनी ने कहा, देखिये, आप मुझे अगले साल पीले रंग की जर्सी में देख सकते हैं. लेकिन मैं सीएसके के लिये खेलूंगा या नहीं? इस सवाल पर कई अनिश्चिततायें हैं जिसका बहुत सरल कारण है कि टूर्नामेंट में दो नयी टीमें आ रही हैं.

| CSK Fan Club instagram

उन्होंने कहा, हमें रिटेंशन नीति के बारे में नहीं पता है. हम नहीं जानते कि कितने विदेशी खिलाड़ियों और भारतीय खिलाड़ियों को हम बरकरार रख सकते हैं और साथ ही प्रत्येक खिलाड़ी की मनी कैप कितनी होगी. इसलिये काफी अनिश्चितायें हैं.

| CSK Fan Club instagram

उन्होंने कहा, जब तक नियम नहीं बनते, आप इस पर फैसला नहीं कर सकते. इसलिये हमें इसके लिये इंतजार करना होगा और उम्मीद करता हूं कि यह प्रत्येक के लिये अच्छा होगा.

| CSK Fan Club instagram

धोनी की इस प्रतिक्रिया से खलबली मच सकती है क्योंकि इस हफ्ते के शुरू में इंडिया सीमेंट्स के 75वें वर्ष के जश्न के मौके पर धोनी ने साफ संकेत दिये थे कि वह अगले सत्र में सीएसके लिये खेलते नजर आयेंगे.

| CSK Fan Club instagram

अगर टीम के सूत्रों का भरोसा किया जाये तो सीएसके अपने तीन खिलाड़ियों - धोनी, आल राउंडर रविंद्र जडेजा और सलामी बल्लेबाज रूतुराज गायकवाड़ - को बरकरार रखना चाहती है.

| CSK Fan Club instagram