IPL से कमाई के मामले में भी नंबर-1 हैं धोनी, विराट कोहली तो रोहित शर्मा से भी पीछे छूटे

Prabhat khabar Digital

आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा फीस पाने वाले खिलाड़ियों की सूची में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी टॉप पर बने हुए हैं.

| twitter

बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने इस साल कप्तान धोनी को आईपीएल में रिटेन किया है. इससे पहले उनकी कमाई 137 करोड़ थी.

| twitter

रिटेन करने के बाद धोनी की सैलरी 15 करोड़ रुपए है और ऐसे में इस साल उन्होंने 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया है.

| twitter

बता दें कि आईपीएल 2008 की नीलामी में सबसे ज्यादा कीमत पर बिकने वाले खिलाड़ियों में शामिल थे. उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने खेमे में 11 करोड़ में खरीदा था.

IPL से पहले धौनी का वायरल हुआ 'रॉकस्टार लुक' | twitter

रोहित इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. आईपीएल से उनकी अब तक की कमाई 131.6 करोड़ हो चुकी है.

| twitter

आईपीएल से कमाई के मामले में धोनी और रोहित के बाद तीसरे नंबर विराट कोहली हैं. कोहली ने आईपीएल से अबतक कुल 126 करोड़ रुपये फीस के रूप में कमाए हैं.

| twitter

जानकारी के मुताबिक पिछले तीन साल में विराट कोहली आईपीएल से 51 करोड़ रुपये की मोटी कमाई कर चुके हैं.

कप्तान विराट कोहली | twitter