IPL 2021: पोलार्ड ने पंजाब के खिलाफ लगाया ‘तिहरा शतक’, टी20 में ऐसे कारनामा करने वाले बने पहले क्रिकेटर

Prabhat khabar Digital

IPL 2021 के 42वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से रौंदकर लगातार तीन हार के बाद जीत का स्वाद चखा.

मुंबई इंडियंस | फोटो - ट्वीटर

मुंबई इंडियंस के स्टार कायरन पोलार्ड (Keiron Pollard) ने पंजाब किंग्स के खिलाफ टी20 क्रिकेट का बेहद खास रिकॉर्ड अपने नाम किया जो अब तक कोई नहीं बना पाया है.

| फोटो - ट्वीटर

कायरन पोलार्ड टी20 फॉर्मेट में ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने टी20 में 300 विकेट लिए हैं.

| फोटो - ट्वीटर

कायरन पोलार्ड टी20 फॉर्मेट में विकेटों का तिहरा शतक के साथ ही साथ 10 हजार रन भी बनाए हैं.

| फोटो - ट्वीटर

पोलार्ड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 88 मैच मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 38 विकेट लिए हैं. वहीं आईपीएल में उनके नाम 175 मैचों में 65 विकेट लिए हैं.

| फोटो - ट्वीटर

बता दें कि कल खेले गए मैच में मुंबई ने सौरव तिवारी और हार्दिक पांड्या की विस्फोटक पारी के दम पर पंजाब के 136 रन के लक्ष्य को 4 विकेट खोकर 137 रन बनाकर हासिल कर लिया.

| फोटो - ट्वीटर

हार्दिक पांड्या ने 30 गेंदों में 4 चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 40 रन बनाया. पांड्या ने छक्का जड़कर मुंबई को जीत दिलाया.

| फोटो - ट्वीटर