IPL 2021 Match 2 CSK v DC : दिल्ली के खिलाफ चेन्नई का पलड़ा भारी, ऐसा रहा है रिकॉर्ड

Prabhat khabar Digital

चेन्नई और दिल्ली के बीच अब तक आईपीएल में कुल 23 मैच हुए हैं, जिसमें चेन्नई की टीम सबसे अधिक 15 बार जीत दर्ज की है, जबकि दिल्ली की टीम को केवल 8 मैच में जीत मिल पायी है.

| pti photo

आखिरी मुकाबला :

आखिरी मुकाबला : दोनों टीमों के बीच आखिरी बार शारजाह में 17 अक्टूबर को भिड़ंत हुई थी. जिसमें दिल्ली की टीम ने चेन्नई को 5 विकेट से हराया था. उस मैच में शिखर धवन ने शानदार 101 रन की पारी खेली थी.

| pti photo

चेन्नई के टॉप स्कोरर :

चेन्नई के टॉप स्कोरर : चेन्नई की ओर से टॉप स्कोरर हैं महेंद्र सिंह धौनी. जिसने दिल्ली के खिलाफ 547 रन बनाये हैं. जबकी रैना ने 498 और डुप्लेसिस ने 323 रन बनाये हैं.

| pti photo

चेन्नई के टॉप गेंदबाज :

चेन्नई के टॉप गेंदबाज : दिल्ली के खिलाफ चेन्नई की ओर से आर अश्विन ने सबसे अधिक 17 विकेट लिये हैं, लेकिन इस बार अश्विन चेन्नई के खिलाफ खेलने वाले हैं. उसके बाद ब्रावो ने 14 और जडेजा ने 12 विकेट चटकाये हैं.

| pti photo

आईपीएल 2020 में दोनों टीमों सबसे अधिक रन बनाने वाले :

आईपीएल 2020 में दोनों टीमों सबसे अधिक रन बनाने वाले : पिछले साल धवन का बल्ला शानदार चला था. उन्होंने 17 मैचों में 618 रन बनाये थे. वहीं अय्यर ने 519 और चेन्नई की ओर से डुप्लेसिस ने 449 रन बनाये थे.

| pti photo

पिछले साल सबसे अधिक विकेट लेने वाले दोनों टीमों के गेंदबाज :

पिछले साल सबसे अधिक विकेट लेने वाले दोनों टीमों के गेंदबाज : पिछले साल दिल्ली की ओर से रबादा ने सबसे अधिक 30 विकेट लिये थे. रबादा ने ऑरेंज कैप भी अपने नाम किया था. उसके अलावा नोर्त्जे ने भी 22 विकेट लिये थे और अश्विन ने 13 विकेट लिये थे.

| pti photo