IPL 2021: विराट कोहली ने 200वें मैच में बनाया अनोखा रिकॉर्ड, धोनी को छोड़ा पीछे

Prabhat khabar Digital

Kolkata vs Bangalore : आईपीएल 2021 में सोमवार को अबू धाबी में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 9 विकेट से हरा दिया और अपने अभियान की शुरुआत शानदार तरीक से की. आरसीबी की टीम पहले खेलते हुए 92 रन पर ढेर हो गयी, जवाब में केकेआर की टीम ने एक विकेट खोकर 94 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया.

| pti photo

200वां मैच खेल रहे विराट कोहली को निराशा हाथ लगी और न केवल 5 रन बनाकर आउट हुए, बल्कि टीम को भी शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा.

| pti photo

हालांकि इस दौरान विराट कोहली ने आईपीएल में एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया और सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया.

| pti photo

दरअसल विराट कोहली आईपीएल में एक ही टीम से खेलते हुए सबसे अधिक मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गये हैं. आरसीबी की ओर से खेलते हुए कोहली ने 200वां मैच पूरा कर लिया है. जबकि इससे पहले यह रिकॉर्ड धोनी के नाम दर्ज था. धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अब तक 182 मैच खेले हैं.

| pti photo

जबकि रैना ने अब तक चेन्नई की ओर से 172, कीरोन पोलार्ड ने मुंबई की ओर से 172 और मुंबई के लिए रोहित शर्मा ने अब तक 162 मैच खेले हैं.

| pti photo

विराट कोहली आईपीएल में 200 या इससे अधिक मैच खेलने वाले पांचवें खिलाड़ी बन गये हैं. धोनी सबसे अधिक आईपीएल मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं. धोनी अब तक 212 मैच आईपीएल में खेल चुके हैं. धोनी के बाद रोहित शर्मा ने अबतक 207, दिनेश कार्तिक ने 204, सुरेश रैना ने 201 और विराट कोहली ने 200 मैच आईपीएल में खेले हैं.

| pti photo

विराट कोहली ने आरसीबी की कप्तानी छोड़ने का एलान कर दिया है. आईपीएल 2021 के बाद कोहली आरसीबी की कप्तानी करते नजर नहीं आयेंगे. आईपीएल में कोहली सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. कोहली ने आईपीएल में अब तक 6081 रन बनाये हैं.

| pti photo