IPL 2021: ईशान किशन को धमाकेदार पारी का मिला इनाम, कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप में सौंप दी बड़ी जिम्मेदारी

Prabhat khabar Digital

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) में लगातार दो अर्धशतक जमाकर फॉर्म में वापसी करने वाले युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने कहा कि कप्तान विराट कोहली ने उनसे कहा है कि उन्हें टी20 विश्व कप के लिये भारतीय टीम में एक सलामी बल्लेबाज के रूप में देखा जा रहा है.

| twitter

इस 23 वर्षीय बल्लेबाज ने मुंबई इंडियन्स के लिये पिछले दो मैचों में 32 गेंदों पर 84 और 25 गेंदों पर नाबाद 50 रन बनाये लेकिन उनके ये प्रयास काम नहीं आये क्योंकि कोलकाता नाइट राइडर्स से नेट रन रेट में पिछड़ने के कारण उनकी टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच पायी.

| twitter

रोहित शर्मा भारत के लिये सभी प्रारूपों में सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे हैं. टी20 में केएल राहुल और कोहली उनके साथ पारी का आगाज करते रहे हैं लेकिन आगामी टी20 विश्व कप में किशन भी यह भूमिका निभा सकते हैं.

| twitter

किशन ने कहा, मुझे पारी की शुरुआत करना पसंद है और यही बात विराट भाई ने भी कही है, लेकिन शीर्ष स्तर पर आपको हर चीज के लिये तैयार रहना होता है. किशन को खुशी है कि उन्होंने फॉर्म में वापसी कर ली है जो कि एक बड़े टूर्नामेंट से पहले भारत के लिये अच्छा है.

| twitter

उन्होंने कहा, विश्व कप से पहले अच्छी लय में लौटना मेरे लिये और टीम के लिये अच्छा है. मुंबई इंडियन्स को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिये कम से कम 170 रन के अंतर से जीत हासिल करनी थी जो कि लगभग असंभव था, हालांकि पांच बार के चैंपियन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आखिरी मैच में 235 रन बनाये थे.

| twitter

किशन ने कहा, अच्छी मानसिक स्थिति बहुत महत्वपूर्ण है. मुझे पता था कि हम करो या मरो की स्थिति में हैं. यह सिर्फ इरादा और सकारात्मक मानसिकता थी.

| twitter

उन्होंने कहा, आपको हर परिस्थिति के लिए तैयार रहना होगा। उस मानसिकता में रहना महत्वपूर्ण है. मैंने विराट भाई, एचपी (हार्दिक पांड्या), केपी (पोलार्ड) के साथ बातचीत की और वे भी ऐसे ही इरादों के साथ उतरे थे.

| twitter