IPL 2021: चैंपियन बनने के बाद धोनी अब क्रिकेट को कहेंगे अलविदा! रिटायरमेंट को लेकर दिया बड़ा बयान

Prabhat khabar Digital

महेंद्र सिंह धोनी का चेन्नई सुपर किंग्स चौथी बार आईपीएल का चैंपियन बन गया है. धोनी की टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स का 27 रनों से हराकर IPL 2021 के खिताब पर कब्जा कर लिया है.

| फोटो - ट्वीटर

टॉस जीतकर कोलकाता ने चेन्नई को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था. सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ और फाफ डु प्लेसिस ने टीम को शानदार शुरुआत दी.

| फोटो - ट्वीटर

धोनी (MS Dhoni) ने चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) चौथी बार आईपीएल चैंपियन बनाते रिटारमेंट से पहले 'येलो आर्मी' (Yellow Army) के फैंस को बड़ा तोहफा दिया है.

| फोटो - ट्वीटर

वहीं जीत के बाद लोगों के जेहन में सबसे बड़ा यही सवाल था कि क्या माही आने वाले दिनों में क्रिकेट को अलविदा कह देंगे इसको लेकर उन्होंने बेहद अहम बात कही है.

| फोटो - ट्वीटर

वहीं मैच के बाद जब हर्षा भोगले ने अगले साल आईपीएल खेलने पर धोनी ने कहा, 'बहुत कुछ बीसीसीआई पर डिपेंड करेगा क्योंकि 2 नई टीमें आने वाली है और मैं नहीं चाहता कि मेरी फ्रेंचाइजी को किसी तरह का नुकसान उठाना पड़े.'

| फोटो - ट्वीटर

धोनी ने आगे कहा कि वैसे ये इतना अहम नहीं है कि मैं सीएसके के लिए खेलूंगा या नहीं, जरूरी ये है कि चेन्नई के लिए बेस्ट क्या रहेगा.

| फोटो - ट्वीटर

धोनी ने यह भी कहा कि टीम को 10 साल तक संभाला है, अब हमें देखना है कि बेस्ट क्या है, वैसे मैंने अब अब तक नहीं छोड़ा है.'

| फोटो - ट्वीटर