IPL 2021: मैच से पहले दिल्ली के इस गेंदबाज को BCCI से मिली बड़ी खबर, शानदार प्रदर्शन के लिए मिला इनाम!

Prabhat khabar Digital

दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज आवेश खान को BCCI ने IPL 2021 के बाद यूएइ में ही रुकने और नेट गेंदबाज के रूप में भारत की टी-20 विश्व कप टीम से जुड़ने को कहा है.

| फोटो - ट्वीटर

कश्मीर के तूफानी तेज गेंदबाज उमरान मलिक के बाद 24 साल के आवेश दूसरे तेज गेंदबाज हैं, जिसे टीम से जुड़ने को कहा गया है.

| फोटो - ट्वीटर

BCCI के सूत्रों की माने, तो रविवार को विश्व कप शुरू होने तक इस तेज गेंदबाज को स्टैंडबाई खिलाड़ियों की सूची में जगह मिल सकती है.

| फोटो - ट्वीटर

बता दें कि T20 World Cup 2021 भारत अपने अभियान की शुरुआत 24 अक्तूबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगा.

| फोटो - ट्वीटर

बता दें कि आवेश तेज गति से गेंदबाजी करने में सक्षम है और आइपीएल के मौजूदा सत्र में अब तक दिल्ली कैपिटल्स की ओर से 23 विकेट चटका चुके हैं.

| फोटो - ट्वीटर

राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने आवेश को भी टीम के साथ जोड़ने का फैसला किया है. अभी वह नेट गेंदबाज के रूप में शामिल होगा.

BCCI | फोटो - ट्वीटर

चयन समिति के करीबी बीसीसीआइ के एक सूत्र ने बताया कि अगर टीम प्रबंधन को लगता है, तो उसे मुख्य खिलाड़ियों में शामिल किया जा सकता है.

| फोटो - ट्वीटर