Prabhat khabar Digital
IPL 2021 के दूसरे फेज में बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने 8 विकेट से मात दी.
मैच में दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के साथ साथ कप्तान पंत का बल्ला एक बार फिर जमकर बोला.
मैच में शिखर धवन का बल्ला एक बार फिर जमकर बोला. उन्होंने साथ ही एक बार फिर ऑरेंज कैप पर कब्जा किया.
बता दें कि IPL 2021 में ऑरेंज कैप उस बल्लेबाज को दी जाती है जो सबसे ज्यादा रन बनाता है.
शिखर धवन ने IPL 2021 में अब तक खेले गये 8 मैचों में 422 रन बनाकर टॉप पर हैं. धवन आईपीएल 14 में तीन अर्धशतक लगा चुके हैं.
पिछले सीजन में यह कैप पंजाब किंग्स के केएल राहुल के सिर पर सजी थी. उन्होंने 14 मुकाबलों में 670 रन बनाए थे.
पंजाब किंग्स के मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ भी टॉप 5 में जगह बनायी हुई है.