IPL 2021: CSK ने जिस खिलाड़ी पर खर्च किए 9 करोड़, वहीं बना धोनी के लिए विलेन! एक गलती से छिना नंबर-1 का ताज

Prabhat khabar Digital

IPL 2021 में सोमवार को खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को तीन विकेट से मात दे दी.

| Twitter

यह दिल्ली की चेन्नई पर लगातार चौथी जीत भी है. इस जीत के साथ ही दिल्ली की टीम अंक तालिका में भी 20 अंकों के साथ शीर्ष पर काबिज हो गयी है.

| Twitter

सीएसके के कृष्णप्पा गौतम ने लक्ष्य का पीछा कर रही दिल्ली के बल्लेबाज शिमरोन हेटमेयर का लॉन्ग ऑन पर कैच टपका दिया और यहीं से मैच सीएसके की पकड़ से बाहर निकल गया.

| Twitter

बता दें कि मैच का टर्निंग प्वाइंट 18वें ओवर में कृष्णप्पा गौतम (Krishnappa Gowtham) द्वारा शिमरॉन हेटमायर का कैच छोड़ना रहा.

| Twitter

बता दें कि ऑक्शन में सीएसके ने गौतम को 9.25 करोड़ रुपए में खरीदा था, लेकिन उन्हें मौजूदा सीजन में अब तक खेलने का मौका नहीं मिला है.

| Twitter

गौतम यह मैच भी नहीं खेल रहे थे. सब्सिटिट्यूट खिलाड़ी के तौर पर वे मैदान पर थे. यहीं से मैच पूरी तरह से बदल गया. कैच छूटने के बाद हेटमायर ने अगली 7 गेंद पर 13 रन और बनाए

CSK की टीम | Twitter

बता दें कि मैच में दिल्ली ने टॉस जीतकर चेन्नई को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. चेन्नई की टीम ने अंबाती रायडू की अर्धशतकीय पारी के दम पर पांच विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाये.

| Twitter