Prabhat khabar Digital
Bangalore vs Punjab आईपीएल 2021 के 48वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया. जिसमें विराट कोहली की टीम आरसीबी ने केएल राहुल की टीम पंजाब को 6 रन से हरा दिया और प्लेऑफ का टिकट कटा लिया.
पंजाब की टीम आरसीबी से हारकर मुश्किल में फंस चुकी है. उसका प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें काफी कम हो गयी हैं. आरसीबी के खिलाफ पंजाब जब हार के कगार पर पहुंच चुकी थी तो स्टेडियम में अपनी टीम का उत्साह बढ़ाने पहुंची बॉलीवुड अभिनेत्री और पंजाब की को-ऑनर प्रीति जिंटा काफी परेशान नजर आयीं.
उनके चेहरे की चमक कम पड़ गयी, जब पंजाब आरसीबी से हार गया. हालांकि पंजाब-आरसीबी का मुकाबला देखने पहुंची प्रीति जिंटा की एक तस्वीर इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल तस्वीर में प्रीति की गोद पर एक क्यूट बेबी नजर आ रहा है. तस्वीर वायरल होने के बाद फैन्स काफी परेशान हैं कि आखिर प्रीति की गोद पर बैठा बच्चा किसका है.
फोटो वायरल होने के बाद कयासों का दौर भी जारी है. कोई पंजाब टीम के किसी खिलाड़ी का बच्चा बता रहा है, तो कोई मैनेजमेंट के किसी मेंबर का बता रहा.
लेकिन आपको बता दें प्रीति जिंटा की गोद पर बैठा क्यूट बच्चा उनकी ही टीम के खिलाड़ी मनदीप सिंह का है.
मनदीप सिंह का बेटा राजवीर सिंह, जो प्रीति जिंटा की गोद में नजर आ रहा है, उसका जन्म 16 जनवरी 2021 को हुआ था. मनदीप ने जगदीप जायसवाल से 2016 में शादी की थी.
मनदीप सिंह ने अपने बेटे के साथ कई तसवीरें इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की हैं, उसे ही देखने के बाद यह खुलासा हुआ कि प्रीति जिंटा की गोद पर बैठा बच्चा मनदीप सिंह का है.