IPL 2021 : आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी क्रिस मॉरिस, कोहली से इस मामले में हैं अब भी पीछे

Prabhat khabar Digital

क्रिस मॉरिस आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी हैं. उन्हें आईपीएल 2021 के लिए हुए खिलाड़ियों की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. इससे पहले मॉरिस आरसीबी की ओर से खेल रहे थे.

| pti photo

क्रिस मॉरिस ने युवराज के रिकॉर्ड को तोड़ा है. युवी को 2015 में दिल्ली की टीम ने 16 करोड़ रुपये में खरीदा था. बहरहाल दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर मॉरिस आरसीबी के कप्तान विराट कोहली से एक मामले में अब भी पीछे हैं.

| pti photo

विराट कोहली को आरसीबी की टीम एक सीजन के लिए 17 करोड़ रुपये की सैलरी देती है. इस तरह आईपीएल में सबसे अधिक सैलरी पाने वाले खिलाड़ियों में कोहली पहले नंबर पर आते हैं. लेकिन कोहली अब तक अपनी टीम को एक बार भी चैंपियन नहीं बना पाये.

| pti photo

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को फ्रेंचाइजी की ओर से एक सीजन के लिए 15 करोड़ रुपये की सैलरी मिलती है. धौनी 2008 से सीएसके की कप्तानी कर रहे हैं और उन्होंने तीन बार अपनी टीम को चैंपियन भी बनाया.

| pti photo

आईपीएल के सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा की अगर बात करें तो उन्हें मुंबई इंडियंस की ओर से खेलने के लिए एक सीजन में 15 करोड़ रुपये की सैलरी मिलती है. रोहित ने अपनी कप्तानी में मुंबई को सबसे अधिक पांच बार चैंपियन बनाया है.

| pti photo

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी पैट कमिंस भी आईपीएल में सबसे अधिक सैलरी पाने वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं. कमिंस को कोलकाता नाइट राइर्ड्स की ओर से 15.5 करोड़ रुपये की सैलरी मिलती है. उन्हें 2020 की नीलामी में केकेआर की टीम ने सबसे अधिक बोली लगाकर अपने साथ किया था.

| pti photo