IPL 2021: आखिर 40 रन के बाद धीमा क्यों खेलने लगे कप्तान विराट, इस दिग्गज क्रिकेटर ने उठाए सवाल

Prabhat khabar Digital

एम एस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को एक आसान मुकाबले में 6 विकेट से हराकर प्वाइंट टेबल में नंबर वन पर पहुंच गयी. विराट कोहली और देवदत पडिक्कल की जोड़ी ने हालांकि अच्छी शुरुआत दी लेकिन टीम के बाकी बल्लेबाज इसका फायदा नहीं उठा पाए.

| Twitter

विराट कोहली और पडिक्कल ने अर्धशतक जड़ा लेकिन इन दोनों का विकेट गिरते ही टीम का स्कोर थम गया. आखिरी पावर प्ले में टीम कोई खास रन नहीं जोड़ पायी और चेन्नई के सामने जीत के जिए 157 रन का लक्ष्य रखा.

| Twitter

अपनी शानदार अर्धशतकीय पारी के बावजूद भी विराट कोहली कई पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों के निशाने पर हैं. पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने उनकी बल्लेबाजी पर सवाल उठाया और कहा कि 40 रन के स्कोर के बाद विराट धीमा क्यों खेलने लगे.

| Twitter

कोहली 41 गेंद में 53 रन बनाकर आउट हुए. पारी की शुरुआत में पहली ही दो गेंद पर विराट ने दो चौके जड़कर अपनी मंशा स्पष्ट कर दी. आरसीबी के कप्तान ने अपनी इस पारी में 6 चौके और 1 छक्का लगाया और 129.26 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए.

| Twitter

संजय मांजरेकर ने कहा कि कोहली ने अपनी पारी की तेज शुरुआत की थी. लेकिन 40 के स्कोर पर पहुंचने के बाद उन्होंने रन बनाने की रफ्तार कम कर दी. मुझे यह बात समझ नहीं आई कि उन्होंने किस वजह से ऐसा किया.

| Twitter

विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल की ओपनिंग जोड़ी ने पावरप्ले में 55 रन बनाए. इसमें से विराट के बल्ले से 21 गेंद में 33 रन निकले. इस मैच से पहले तक आईपीएल में केवल चार बार कोहली ने एक पावरप्ले में 34 से अधिक रन बनाए हैं. हालांकि, 26 गेंद पर 40 रन बनाने के बाद कोहली धीमे हो गए और अगले 13 रन 15 गेंद में बनाए.

| Twitter

मांजरेकर ने कहा कि कोहली ने अपने पहले 40 रन 153.84 की स्ट्राइक रेट से बनाए, जबकि अगले 13 रन बनाने में 15 गेंद खेली और आरसीबी के कप्तान का स्ट्राइक रेट गिरकर सिर्फ 86.66 रह गया. इसका मतलब साफ है कि उनके दिमाग में कहीं न कहीं अर्धशतक की बात चल रही थी.

| Twitter