Prabhat khabar Digital
IPL 2021 से विराट कोहली की टीम आसीबी का सफर सोमवार को कोलकाता के हाथों हार कर खत्म हो गया है.
कोलकाता के हाथों हार के साथ ही विराट कोहली की अपने कप्तानी में टीम को ट्रॉफी दिलाने का सपना, सपना ही रह गया.
वहीं टीम का हिस्सा रहे एबी डिविलियर्स ने कहा कि भारतीय कप्तान यह कभी नहीं समझ पाएंगे कि उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग की इस टीम पर किस तरह का प्रभाव डाला है.
डिविलियर्स ने कहा, 'मैं विराट के कप्तान बनने के बाद यहां कई साल से हूं और मुझे लगता है कि जो शब्द दिमाग में आता है वह ‘शुक्रगुजार’ है.
दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी ने आगे कहा कि बहुत खुशकिस्मत थे कि आप ने हमारा नेतृत्व किया. आपने जिस तरह से इस टीम का नेतृत्व किया उसने सभी को प्रेरित किया है.
बता दें कि कोहली 2013 में टीम के कप्तान बने थे और उनके नेतृत्व में आरसीबी चार बार प्लेऑफ में पहुंचने में सफल रही.
कोहली ने आईपीएल के यूएई चरण की शुरुआत से पहले कहा था कि वह सत्र के अंत में आरसीबी की कप्तानी छोड़ देंगे.