T20 World Cup: भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले बाबर आजम को मिली धमकी, '24 को हारे तो घर आने नहीं देंगे'

Prabhat khabar Digital

टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को हाई वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा. इसको लेकर दोनों ओर के फैन्स अभी से जश्न की तैयारी में हैं. लेकिन इस बीच पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम को सोशल मीडिया पर धमकी भी मिलनी शुरू हो गयी है.

| twitter

पाकिस्तान के एक फैन ने सोशल मीडिया पर बाबर आजम को लिखा, अगर 24 अक्टूबर का मैच नहीं जितवाया तो घर नहीं आने देंगे.

| twitter

दरअसल बाबर आजम ने यूएई के लिए रवाना होने से पहले पाकिस्तान की वर्ल्ड कप टीम की तस्वीर अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया और लिखा, यूएई के लिए रवाना. आपका समर्थन किसी भी चीज से ज्यादा मायने रखता है. अपनी टीम के साथ खड़े रहें. समर्थन करते रहें. प्रार्थना करते रहें. विश्वास बनाये रखें.

| twitter

बाबर के इसी ट्वीट पर रिप्लाय करते हुए राहिल भाट्ट नाम के एक फैन ने लिखा, 24 अक्टूकर वाला मैच जीता देना वरना घर आने नहीं देंगे.

| twitter

जबकि एक अन्य फैन ने मौका-मौका वाले विज्ञापन का शेयर करते हुए लिखा, यह आखिरी मौका है. मालूम हो भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप में अब तक पांच बार भिड़ंत हो चुकी है, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को हर बार मात दिया है.

| twitter

गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 24 अक्टूबर को दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

| twitter