IND vs NZ: रोहित शर्मा ने 5 छक्के जड़कर बनाया कीर्तिमान, एक ही मैच में तोड़े कई रिकॉर्ड

Prabhat khabar Digital

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार को खेले गए दूसरे टी-20 मैच को जीत टीम इंडिया ने सीरीज पर कब्जा जमा लिया है.

| फोटो - BCCI

मैच में रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेली और टीम इंडिया के जीत की नींव रखी. रोहित ने 55 रन बनाए और कई रिकॉर्ड्स भी अपने नाम किए.

| फोटो - BCCI

कप्तान रोहित शर्मा ने मैच में एक छक्के लगाने के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 450 छक्के पूरे किये.

| फोटो - BCCI

क्रिस गेल (553) और शाहिद अफरीदी (476) के बाद ये बड़ा रिकॉर्ड बनाने वाले हिटमैन दुनिया के तीसरे और भारत के पहले खिलाड़ी बने.

| फोटो - BCCI

रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल में 29वीं बार 50 से अधिक स्कोर बनाया. यह एक रिकॉर्ड है.

| फोटो - BCCI

रोहित शर्मा बतौर खिलाड़ी टी20 इंटरनेशनल में 13 बार 100 से अधिक रन की साझेदारी कर चुके हैं. यह भी एक रिकॉर्ड है.

| फोटो - BCCI

एक T20I मैच में सबसे ज्यादा 11 बार 5 प्लस छक्के लगाने का रिकॉर्ड अब रोहित शर्मा के नाम हो गया है.

रोहित शर्मा | फोटो - BCCI