IND vs ENG: धौनी के करीबी पर कोहली को भरोसा, इंग्लैंड के खिलाफ होगा टीम इंडिया का अहम हथियार

Prabhat khabar Digital

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज चार अगस्त से हो रहा है. पहला टेस्ट नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर होना है.

| फोटो - ट्वीटर

भारत के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने इंग्लैंड के खिलाफ चार अगस्त से शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम में धोनी के करीबी खिलाड़ी को मौका मिलने के संकेट दिए हैं.

| फोटो - ट्वीटर

अजिंक्य रहाणे ने संकेत दिया कि निचले क्रम में बल्लेबाजी करने की क्षमता के कारण तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर का इस्तेमाल किया जा सकता है.

| फोटो - ट्वीटर

रहाणे ने कहा कि शार्दुल बल्लेबाजी कर सकता है. आपने उसे ऑस्ट्रेलिया में बल्लेबाजी करते देखा है और उसने घरेलू क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन किया है.

| फोटो - ट्वीटर

शार्दुल ने ऑस्ट्रेलिया में ब्रिसबेन टेस्ट में अर्धशतकीय पारी खेलने के साथ सात विकेट भी चटकाये थे. शार्दुल ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 16.58 के औसत से सात अर्धशतक लगाये हैं.

| फोटो - ट्वीटर

शार्दुल ठाकुर आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स टीम से खेलते हैं.

| फोटो - ट्वीटर

हालांकि चेन्नई सुपरकिंग्स टीम से खेलते हुए शार्दुल अभी तक आईपीएल में वे बल्ले से कमाल नहीं कर पाए हैं.Posted by : Rajat Kumar

| फोटो - ट्वीटर