IND vs ENG 4th Test : Rohit Sharma हाफ सेंचुरी से चूके, जीरो पर पवेलियन लौटे Virat Kohli

Prabhat khabar Digital

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहे चौथे मैच में भारत को बड़ा झटका तब लगा जब अच्छी बल्लेबाजी कर रहे रोहित शर्मा 49 रन बना कर आउट हो गये.

| pti

आज रहाणे ने आते ही कुछ आकर्षक चौके लगाये लेकिन लंच से ठीक पहले जेम्स एंडरसन की स्विंग लेती खूबसूरत गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर स्लिप में बेन स्टोक्स के सुरक्षित हाथों में चली गयी.

| pti

मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को करारा झटका तब लगा जब भारतीय कप्तान ने स्टोक्स की अतिरिक्त उछाल लेती गेंद पर विकेटकीपर बेन फॉक्स को कैच थमाया. कोहली श्रृंखला में दूसरी बार खाता खोलने में नाकाम रहे.

| pti

भारत-इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है.

| pti

भारत ने सुबह एक विकेट पर 24 रन से आगे खेलना शुरू किया तो रोहित और पुजारा ने सतर्क रवैया अपनाया. इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिये 24 ओवरों में 40 रन की साझेदारी की जिसे बुरा नहीं कहा जाएगा.

| pti

आज शुरूआत में रोहित और पुजारा ने सुबह एंडरसन (सात रन देकर दो विकेट) और बेन स्टोक्स (20 रन देकर एक) को सफलता नहीं मिलने दी. इस बीच इन दोनों ने गेंदबाजों को थकाने की रणनीति अपनायी और खराब गेंदों पर ही कुछ शॉट खेले.

| pti

पुजारा ने अच्छा प्रयास किया लेकिन जैक लीच (36 रन देकर एक) ने उन्हें अपना प्रिय शिकार बना दिया है. लीच की सीधी गेंद को उन्होंने आगे बढ़कर खेलने चाहा लेकिन बल्ला उनके पैड के पीछे रह गया और नितिन मेनन ने एक और अच्छा फैसला दिया.

| pti