किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं अपने करिश्माई हवाई कैच से सबको चौंकाने वाली हरलीन, देखें तसवीरें

Prabhat khabar Digital

भारत और इंग्लैंड के महिला टीमों के बीच शुक्रवार को पहला टी20 मुकाबला में हरलीन कौर का एक शानदार कैच सुर्खियों में रहा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस कैच को लेकर हरलीन कि तारीफ क्रिकेट दुनिया के सभी दिग्गज कर रहे हैं.

| फोटो - ट्वीटर

हरलीन देओल कौर इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 में बाउंड्री लाइन पर गजब का कैच लेकर हर किसी को हैरान कर दिया है. देओल के द्वारा लपके गए कमाल के कैच को देखकर विश्व क्रिकेट हैरान है और अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं.

| फोटो - ट्वीटर

हरलीन के कैच को देखकर ट्वीट किया और इसे इस साल का सबसे बेतरीन कैच करार दिया है. तेंदुलकर ने ट्वीट में लिखा, 'कमाल का है हरलीन, बेशक यह इस साल का सबसे बेहतरीन कैच है.

| फोटो - ट्वीटर

हरलीन ने ने इंग्लैंड की पारी के 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर बाउंड्री लाइन पर हवा में डाइव लगाकर एमी जोन्स (Ami Jones) का शानदार कैच लपका. एमी जोंस ने जब शॉट मारा तो ऐसा लग रहा था कि गेंद बाउंड्री के बाहर गिर जाएगी लेकिन हरलीन ने शानदार कलाबाजी करते हुए कैच लपका.

| फोटो - ट्वीटर

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दाएं हाथ की बल्लेबाज हरलीन कौर देओल (Harleen Deol) अपने खेल से सबको अपना दीवाना बना चुकी हैं. अब उनकी तसवीरें भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

| फोटो - ट्वीटर

हरलीन देओल का जन्म 21 जून 1998 को चंडीगढ़ में हुआ था. क्रिकेटर की उम्र 23 साल है. हरलीन पढ़ाई में भी किसी से कम नहीं रहीं, उन्होंने 10वीं और 12वीं की एग्जाम में 80 प्रतिशत अंक हासिल किए थे.

| फोटो - ट्वीटर

हरलीन देओल अपने करियर में 1 वनडे और 9 T-20 इंटरनेशनल मैचेस खेले हैं. वनडे में हरलीन ने केवल 2 ही रन बनाए तो वहीँ T-20 में उनके नाम 110 रन और 6 विकेट हैं.

| फोटो - ट्वीटर