IND vs ENG: पांचवां टेस्ट रद्द होने से IPL पर भी मंडराया खतरा! BCCI को चुकानी पड़ सकती है बड़ी कीमत

Prabhat khabar Digital

भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच रद्द कर दिया गया है. पहले इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने साफ किया है कि मैनचेस्टर टेस्ट को रद्द कर दिया गया है.

IND vs ENG | फोटो - ट्वीटर

गुरुवार को टीम इंडिया के फिजियो योगेश परमार के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद ये फैसला लिया गया है.

| फोटो - ट्वीटर

भारतीय खिलाड़ियों ने बीसीसीआई से कहा है कि वे मैनचेस्टर में टेस्ट खेलने में सहज नहीं. भारतीय खिलाड़ियों ने बीसीसीआई से मैदान पर उतरने को लेकर चिंता जाहिर की.

IND vs ENG | फोटो - ट्वीटर

वहीं IPL शुरू होने से पहले भारतीय खेमे में कोरोना के केस मिलने पर BCCI के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गयी है.

| फोटो - ट्वीटर

बता दें कि IPL शुरू होने में मात्र 9 दिन बचे हुए हैं ऐसे में अगर भारतीय खेमें से कोई और पॉजिटिव निकलता है तो उसे इंग्लैंड में ही कोरेंटिन रहना पड़ेगा.

| फोटो - ट्वीटर

वहीं यह भी कहा जा रहा है कि मैच के रद्द होने से BCCI को इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को करीब 300 करोड़ का हर्जाना भी देना पड़ सकता है.

BCCI | फोटो - ट्वीटर

बता दें कि 19 सिंतम्बर से IPL की शुरुआत होने वाली है. इसके लिए दुबई में लगभग सभी खिलाड़ी और टीमें पहुंच चुकी हैं.

| फोटो - ट्वीटर