IND vs ENG: अंग्रेजों को मात देकर टीम इंडिया ने लगाई लंबी छलांग, पाकिस्तान को पछाड़ ICC WTC के टॉप पर पहुंचा

Prabhat khabar Digital

भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर चौथे टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन इंग्लैंड को 157 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त बना ली है.

| फोटो - ट्वीटर

भारतीय गेंदबाजों की धारदार गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड की टीम ‘द ओवल' पर 368 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 92.2 ओवर में 210 रन पर ढेर हो गयी.

IND vs ENG 4th Test | फोटो - ट्वीटर

इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (ICC WTC Points table) की अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर कब्जा जमा लिया है

IND vs ENG | फोटो - ट्वीटर

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में मिली जीत के बाद 26 अंक और 58.33 अंक प्रतिशत के साथ ICC WTC तालिका में शीर्ष स्थान पर कब्जा जमा लिया है.

| फोटो - ट्वीटर

ICC WTC तालिका में भारत के बाद मौजूद पाकिस्तान और वेस्टइंडीज की टीमों के नाम 12 अंक और 50 परसेंट अंक प्रतिशत दर्ज है.

IND vs ENG 4th Test | फोटो - ट्वीटर

आपको बता दें कि हर टेस्ट मैच में जीत के लिए 12 अंक होते हैं, टाई के छह अंक, ड्रॉ के 4 अंक और हारने पर 0 अंक मिलते हैं.

IND vs ENG | फोटो - ट्वीटर

वहीं इस मैच में जसप्रीत बुमराह भारत के लिए सबसे तेज 100 टेस्ट विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गये हैं. बुमराह ने सिर्फ 24 मैचों में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया.

| फोटो - ट्वीटर