IND vs ENG: लहूलुहान घुटने के साथ ही खेलते रहे जेम्स एंडरसन, धारदार गेंदबाजी से भारतीय खेमे में मचाया तहलका

Prabhat khabar Digital

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन घरेलू सरजमीं पर सबसे ज्यादा टेस्ट खेलनेवाले खिलाड़ी बन गये.

| फोटो - ट्वीटर

एंडरसन का इंग्लैंड में यह 95वां टेस्ट मैच है. उनसे पहले ये रिकॉर्ड सचिन तेंडुलकर के नाम पर दर्ज था. सचिन ने भारत में 94 टेस्ट खेले थे.

| फोटो - ट्वीटर

जेम्स एंडरसन (James Anderson) को भारत के खिलाफ ओवल टेस्ट (Oval Test) में फील्डिंग के दौरान चोट लग गई.

| फोटो - ट्वीटर

एंडरसन के दाएं पैर के घुटने में कट लगा इससे खून रिसने लगा. जेम्स एंडरसन की ट्राउजर पर खून के धब्बे साफ दिखाई दे रहे थे.

| फोटो - ट्वीटर

चोट के बाद भी एंडरसन रुके नहीं और चौथे टेस्ट मैच के दौरान खेलते रहे. उन्होंने पहले दिन अच्छी गेंदबाजी की और चेतेश्वर पुजारा के रूप में अहम विकेट भी लिया.

IND vs ENG | फोटो - ट्वीटर

मैच की बात करे तो भारत की तरफ से शार्दुल ठाकुर और विराट कोहली को छोड़कर भारत का कोई बल्लेबाज इंग्लैंड के गेंदबाजों की स्विंग और सीम का सामना नहीं कर सका.

| फोटो - ट्वीटर

वहीं जसप्रीत बुमराह ने खतरनाक पहले स्पैल में दो विकेट चटकाकर चौथे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन भारत को मैच में लौटाया.

| फोटो - ट्वीटर