IND vs ENG: ओवल में 50 साल से नहीं जीत पायी है टीम इंडिया, कोहली एंड कंपनी आज करेगी कमाल!

Prabhat khabar Digital

भारत और इंग्लैंड के बाच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज जारी है. दोनों देशों के बीच तीन मैच खेले जाने के बाद का सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है.

| फोटो - ट्वीटर

लीड्स में पारी की हार के बाद वापसी की कवायद में जुटी भारतीय टीम गुरुवार को यहां ओवल में जब इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में उतरेगी तो उसकी नजर हर हाल में जीत पर होगी.

| फोटो - ट्वीटर

भारतीय टीम ने इस मैदान पर पहला टेस्ट अगस्त 1936 में खेला था, तब से अब तक उसने इस मैदान पर 13 टेस्ट मैच खेले हैं. इनमें से वह सिर्फ एक में जीत हासिल कर पाया है.

| फोटो - ट्वीटर

इस मैदान पर भारत को पांच में उसे हार झेलनी पड़ी है. वहीं, 7 टेस्ट ड्रॉ पर छूटे हैं.

IND vs ENG | फोटो - ट्वीटर

भारतीय टीम ने इस मैदान पर आखिरी जीत अगस्त 1971 को हासिल की थी. उस टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की कमान अजीत वाडेकर के हाथों में थी.

| फोटो - ट्वीटर

बता दें कि ओवल में भारतीय टीम ने 2007 के बाद इस मैदान पर तीन टेस्ट मैच खेले और तीनों में शिकस्त झेली.

| फोटो - ट्वीटर

भारत ने 18 अगस्त 2011 को एक पारी और 8 रन, 15 अगस्त 2014 को एक पारी और 244 रन और सात सितंबर 2018 को 118 रन से हार का सामना किया.

| फोटो - ट्वीटर