रोहित शर्मा पर ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर की नजर, धौनी को पहले ही छोड़ चुकी हैं पीछे

Prabhat khabar Digital

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा इंग्लैंड में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद यूएई में अपनी टीम मुंबई इंडियंस को छठी बार चैंपियन बनाने के लिए तैयारी में जुट गये हैं. इधर ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर और विकेट कीपर बल्लेबाज एलिसा हीली (Alyssa Healy) ने रोहित को लेकर बड़ा बयान दे दिया है.

| instagram

हीली की नजर रोहित शर्मा पर है. उन्होंने कहा कि वो टीम इंडिया के हिटमैन की तरह बनना चाहती हैं. हीली ने कहा कि जिस तरह रोहित शर्मा क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हैं, उसी तरह वो भी करना चाहती हैं.

| instagram

हीली फिलहाल भारतीय महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ होने वाले सीरीज की तैयारी में लगी हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इसी महीने 21 सितंबर से तीन वनडे, एक डे-नाइट और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी.

| instagram

हीली ने कहा, वो एक मात्र डे-नाइट टेस्ट को भी वनडे की तरह खेलना चाहती हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक मात्र डे-नाइट टेस्ट 30 सितंबर को खेला जाएगा.

| instagram

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की पत्नी हीली ने कहा कि वो एक गुलाबी गेंद वाले टेस्ट को लेकर सहज महसूस नहीं कर रही हैं, लेकिन वो उस टेस्ट को भी वनडे स्र्टाइल में खेलने की कोशिश करेंगी.

| instagram

उन्होंने रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए उन्होंने वनडे का सबसे खतरनाक बल्लेबाज बताया. हीली ने कहा, रोहित शर्मा वनडे के सबसे खतरनाक बल्लेबाज होने के साथ-साथ टेस्ट में भी शानदार सलामी बल्लेबाज हैं.

| instagram

विकेट के पीछे सबसे अधिक शिकार करने का रिकॉर्ड बनाने वाली हीली ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक 4 टेस्ट, 79 वनडे और 118 टी20 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने टेस्ट में 201, वनडे में 1927 और टी20 में 2121 रन बनायी हैं.

| instagram