ICC WTC Final के लिए टीम इंडिया का अनोखा प्रैक्टिस, तसवीरें बता रही है पूरी कहानी

Prabhat khabar Digital

18 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ साउथम्पटन में आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए टीम इंडिया ने अभ्यास के लिए अनोखा तरीका अपनाया है.

| फोटो - ट्वीटर

शुक्रवार से 20 सदस्यीय भारतीय टीम ने दो हिस्सों में बंटकर (इंट्रा स्क्वॉड प्रैक्टिस मैच) अभ्यास मैच शुरू कर दिया है.

| फोटो - ट्वीटर

प्रैक्टिस मैच के पहले दिन पिच पर हल्की घास दिखाई दी. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी कुछ इसी तरह की पिच पर खेला जा सकता है.

| फोटो - ट्वीटर

टीम इंडिया के खिलाड़ी 22 दिन के कोरेंटिन के बाद कोई मैच खेलने मैदान में उतरे हैं.

| फोटो - ट्वीटर

19 मई को सभी खिलाड़ी मुंबई में कोरेंटिन हुए थे. इसके बाद तीन जून को इंग्लैंड पहुंचकर यहां तीन दिन कोरेंटिन रहे.

| फोटो - ट्वीटर

छह जून को टीम इंडिया के खिलाड़ी पहली बार नेट प्रैक्टिस के लिए उतरे थे. पांच दिन ट्रेनिंग के बाद टीम इंडिया मैच खेलने के लिए उतरी है.

| फोटो - ट्वीटर

सभी भारतीय खिलाड़ी चार मई के बाद कोई मैच खेल रहे हैं. इससे पहले सभी आइपीएल में खेलते नजर आये थे, जो कोरोना के चलते चार मई को सस्पेंड कर दिया गया.

| फोटो - ट्वीटर