30 करोड़ के आलीशान बंगले में रहेंगे हार्दिक पांड्या और नताशा, इस बॉलीवुड स्टार के बनेंगे पड़ोसी

Prabhat khabar Digital

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर पंड्या ब्रदर्स यानी हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या खेल के साथ-साथ अपनी लग्जिरियस लाइफ के लिए भी जाने जाते हैं.

फोटो - इंस्टाग्राम

अब खबरें आ रही हैं कि दोनों खिलाड़ी मुंबई के बांद्रा स्थित रुस्तमजी पैरामाउंट में 30 करोड़ के लग्जरी घर में रहेंगे.

फोटो - सोशल मीडिया

ट्विटर पर हार्दिक पंड्या फैन क्लब के एक पेज पर भारतीय ऑलराउंडर का इंटरव्यू सामने आया है जिसमें वे कहते नजर आ रहे हैं कि वे कोई भी घर मुंबई में नहीं खरीद रहे हैं.

instagram

इस वीडियो में पांड्या कहते नजर आ रहे हैं कि वह 8 बीएचके का एक अपार्टमेंट रेंट पर ले रहे हैं, जो कि आर्थित तौर पर ज्यादा अच्छा लगता है.

फोटो - इंस्टाग्राम

बता दें कि जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वो 17 सितंबर का है यानी पंड्या ब्रदर्स यूएई से लौटने के बाद इस आलीशान बंगले में गृह प्रवेश करेंगे.

instagram

पंड्या ब्रदर्स जिस घर में रहने वाले हैं उसकी कीमत तकरीबन 28 से 30 करोड़ रुपए है. बांद्रा के रुस्तमजी पैरामाउंट स्थित इस बंगले में काफी सुविधा मौजूद है.

instagram

अगर खबरों की मानें तो बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ और उनकी कथित गर्ल्फ्रैंड दिशा पाटनी भी बांद्रा में ही रहते हैं.

IPL 2021 | instagram