T20 World Cup: पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए गंभीर ने चुनी अपनी प्लेइंग 11, धौनी के करीबी पर जताया विश्वास

Prabhat khabar Digital

टीम इंडिया के पूर्व विस्फोट बल्लेबाज गौतम गंभीर ने टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले हाई वोल्टेज मैच के लिए अपनी प्लेइंग 11 टीम चुनी है.

| twitter

गंभीर ने अपनी टीम में महेंद्र सिंह धौनी के सबसे करीबी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को भी शामिल किया है.

| twitter

गंभीर ने अपनी टीम में झारखंड के युवा क्रिकेटर इशान किशन को शामिल नहीं किया है. इसके अलावा उन्होंने 4 साल बाद टी20 टीम में वापसी करने वाले दिग्गज स्पिनर आर अश्विन को भी नहीं लिया है.

| twitter

17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच यूएई और ओमान में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा. टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों ने अपनी-अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है.

| twitter

24 अक्टूबर के मैच का सभी खेल प्रेमियों को बेसब्री से इंतजार होगा. क्योंकि इसी दिन भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा.

| twitter

दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप स्पर्धाओं अब तक 11 बार भिड़ंत हुई है, जिसमें भारत 11-0 से पाकिस्तान के खिलाफ दबदबा कायम रखा है.

| twitter

स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘फॉलो द ब्लूज’ में भारत और पाकिस्तान मुकाबले पर चर्चा के दौरान गंभीर से प्लेइंग 11 चुनने के लिए कहा गया.

| twitter

गंभीर ने अपनी टीम में पांच बल्लेबाज, दो ऑलराउंडर, एक स्पिनर और तीन तेज गेंदबाजों को जगह दी है. गंभीर ने बल्लेबाजी क्रम के बारे में भी चर्चा की. उन्होंने रोहित शर्मा और केएल राहुल से ओपनिंग कराने का फैसला किया.

| twitter

जबकि तीसरे नंबर पर कप्तान विराट कोहली, चौथे नंबर पर सूर्यकुमार, पांचवें स्थान पर पंत, 6 नंबर पर हार्दिक पांड्या, 7 नंबर पर रविंद्र जडेजा, 8वें स्थान पर भुवनेश्वर, वरुण को 9वें, मोहम्मद शमी को 10वें और 11वें नंबर पर बुमराह को भेजने का फैसला किया.

| twitter

रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह.

| twitter