गौतम गंभीर ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को सुना दी खरी खोटी

Prabhat khabar Digital

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान व स्टार ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी तालिबान की तारीफ कर बुरी तरह से फंस गए हैं. सोशल मीडिया पर अफरीदी का एक वीडियो वायरल है, जिसमें वह तालिबान की जमकर तारीफ करते नजर रहे हैं.

Former Cricketer Gautam Gambhir | twitter

शाहिद अफरीदी के बयान को लेकर जहां उनकी आलोचना हो रही है. वहीं इस पूर्व भारतीय क्रिकेट और सांसद गौतम गंभीर की प्रतिक्रिया भी आई है. गौतम गंभीर ने अंग्रेजी न्यूज चैनल टाइम्स नाऊ से बात करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी.

Former Cricketer Gautam Gambhir attack on Shahid Afridi | twitter

टाइम्स नाऊ की एंकर ने जब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान व स्टार ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी के बयान को लेकर सवाल किया तो गौतम गंभीर ने कहा कि हम उनको इतना वेटेज क्यों देते हैं.

Gautam Gambhir attack , Shahid Afridi | twitter

गौतम गंभीर ने कहा कि शाहिद अफरीदी इतने बड़े शख्‍स नही कि उनके बारे में चर्चा कि जाए. वो कोई बड़े डिप्लोमेट नहीं हैं. हम उन्हें केवल इसलिए इम्पोर्टेंस देते हैं क्योंकि वे कश्‍मीर को लेकर जहर उगलते हैं.

Gautam Gambhir on good taliban | twitter

गौतम गंभीर ने कहा कि शाहिद अफरीदी कश्‍मीर के बारे में बेतूका बयान देते हैं. वो तालिबान का समर्थन करते हैं. इससे उनकी मानसिक हालात का पता चलता है.

Gautam Gambhir photo | twitter

गौतम गंभीर ने कहा कि शाहिद अफरीदी का तालिबान से क्या लेना देना हैं...वो अपने देश को संभालें...हम लोग ही उनके बारे में चर्चा करके उन्हें बड़ा बनाते हैं. मुझे नहीं लगता कि वो चर्चा करने के लायक हैं.

Gautam Gambhir | twitter

वीडियो में अफरीदी कहते नजर आ रहे हैं कि तालिबान बड़े पॉजिटिव फ्रेम ऑफ माइंड के साथ आए हैं. ये चीजें हमें पहले नजर नहीं आईं...माशाअल्लाह...ये चीजें... बड़ी जबरदस्त पॉजिटिविटी की तरफ चीजें नजर आ रही हैं.

Shahid Afridi viral video | twitter

आगे अफरीदी ने कहा कि तालिबानी महिलाओं को काम करने दे रहे हैं, राजनीति में जाने की इजाजत है...और मुझे लगता है कि तालिबान को क्रिकेट बहुत पसंद है.

Shahid Afridi viral video good taliban | twitter