Prabhat khabar Digital
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने नया बैचलर पैड खरीदा है. इस घर का कीमत जानकर आप हैरान हो जाएंगे.
क्लार्क ने तकरीबन 70 करोड़ रुपए में नया घर हासिल किया है. उन्होंने यह घर नीलामी में लिया है.
बता दें कि बैचलर पैड में एक बैचलर या बैचलर्स पुरुष रहते हैं. क्लार्क ने पत्नी और गर्लफ्रेंड से अलग होने के बाद इसे खरीदा है.
क्लार्क और उनकी पत्नी काइली का साल 2019 में अलग हो गये थें. दोनों अपनी 5 साल की बेटी केस्ले ली कस्टडी शेयर करते हैं.
इस साल के शुरुआत में क्लार्क और मशहूर फैशन डिजाइनर एड्वर्डस का भी ब्रेकअप हो गया था.
क्लार्क का नया घर 784 वर्गमीटर में है. इसमें एक मिनरलाइज्ड गैस हीटेड टाइल पूल, दो आउटडोर शावर और टस्कन स्टाइल कैबाना है.
क्लार्क की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 2015 विश्व कप खिताब जीता था.