IND vs ENG: तीसरे टेस्ट में भारत के लिए बल्लेबाजी करने आए इस 'क्रिकेटर' पर लगा हमेशा के लिए बैन

Prabhat khabar Digital

भारत और इंग्लैंड के बीच हैडिंग्ले टेस्ट मैच के तीसरे दिन 'जार्वो 69' के नाम से मशहूर इंग्लिश फैन ने खूब सुर्खियां बटोरीं.

| twitter

जार्वो को मैदान में टीम इंडिया की ड्रेस पहने बल्लेबाजी के लिए जाते हुए देखा गया था, जिसके बाद उन्हें सुरक्षाकर्मियों बाहर निकाला.

| twitter

पिछले लॉर्ड्स टेस्ट (Lords Test) के दौरान जारवो (Jarvo) ग्राउंड में घुस गया था, उसने टीम इंडिया की जर्सी नंबर '69' पहनी हुई थी.

| twitter

सिक्योरिटी गार्ड्स के सामने खुद को भारतीय क्रिकेट टीम का मेंबर बताने लगा. जारवो को ऐसा करता देख मोहम्मद सिराज और बाकी खिलाड़ी अपनी हंसी नहीं रोक पाए.

| twitter

वहीं तीसरे टेस्ट मैच के दौरान मैदान में घुसने वाले यूट्यूबर डेनियल जार्विस उर्फ ‘जार्वो69' को सुरक्षा में सेंध लगाने पर आजीवन प्रतिबंधित कर दिया गया है.

| twitter

यॉर्कशर काउंटी क्रिकेट क्लब इस घटना को सुरक्षा में सेंध लगाने के तौर पर देख रहा है और उसे अब उसे लीड्स मैदान में आने की अनुमति नहीं होगी.

IND vs ENG 3rd Test | twitter

वहीं अगर मैच की बात करें तो टीम इंडिया को तीसरे टेस्ट मैच में 1 पारी और 76 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

IND vs ENG Test Series | twitter