इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर मोईन अली ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, जानें रिकॉर्ड और प्रोफाइल

Prabhat khabar Digital

इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोइन अली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है, इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने सोमवार को एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी है. मोईन अली वर्तमान में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेल रहे हैं.

| PTI

मोईन अली ने कहा कि जब खेल के इस सबसे लंबे प्रारूप में उन्होंने वह हासिल कर लिया है, जो वह पाना चाहते थे. उन्होंने कहा कि टेस्ट क्रिकेट का आनंद लिया, तो इसकी तीव्रता कभी-कभी बहुत अधिक हो सकती है.

| PTI

मोइन अली ने कहा कि मैं अभी 34 साल का हूं और मैं जितना हो सके खेलना चाहता हूं और मैं सिर्फ अपने क्रिकेट का आनंद लेना चाहता हूं. टेस्ट क्रिकेट अद्भुत है, जब आपका दिन अच्छा होता है तो यह किसी भी अन्य प्रारूप से बेहतर होता है.

| PTI

मोईन अली ने 64 टेस्ट मैचों में 28.29 की औसत से 2,914 रन बनाकर इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया है. बाएं हाथ के बल्लेबाज के नाम सबसे लंबे प्रारूप में पांच शतक और 14 अर्धशतक हैं.

| PTI

दाएं हाथ के इस ऑफ स्पिनर ने गेंद के साथ भी बड़े पैमाने पर टेस्ट क्रिकेट पर प्रभाव डाला है, टेस्ट में 6/53 के सर्वश्रेष्ठ के साथ पांच विकेट लेने के साथ 195 विकेट लिए हैं. मोईन अली ने अपने टेस्ट करियर के दौरान समर्थन के लिए अपने कोचों, कप्तानों और अपने परिवार के सभी लोगों को धन्यवाद दिया.

| PTI

उन्होंने कहा कि मुझे अपने कोच बनने के लिए पीटर मूर्स और क्रिस सिल्वरवुड और मुझे पदार्पण करने के लिए पीटर को धन्यवाद देना होगा. कुकी और रूटी की कप्तानी में खेलने में मुझे मजा आया और मुझे उम्मीद है कि वे मेरे खेलने के तरीके से खुश थे.

| PTI

उन्होंने अपने माता पिता का धन्यवाद दिया और कहा कि उनके समर्थन के बिना मैं कुछ भी नहीं था. उन्हें मुझपर गर्व है. मेरे भाइयों और मेरी बहन ने बुरे दिनों में मुझे, मेरी पत्नी और बच्चों को धैर्य दिया, जिसके लिए मैं उनका आभारी हूं.

| PTI