IPL फाइनल जीतने के बाद रविंद्र जडेजा ने किया खास इशारा, अब दिल्ली पुलिस ने फोटो का किया ऐसे इस्तेमाल

Prabhat khabar Digital

CSK vs KKR: आईपीएल 2021 जीतने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने खास अंदाज में मैदान पर जश्न मनाया. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही हैं.

| twitter

अब उसी तस्वीर का इस्तेमाल दिल्ली पुलिस अपने सर्विस के प्रमोशन के लिए इस्तेमाल किया है. दिल्ली पुलिस की इस सोच का लोग सराहना कर रहे हैं.

| twitter

दरअसल केकेआर पर चेन्नई की धमाकेदार जीत के बाद रविंद्र जडेजा ने चार अंगुलियां निकालकर इशारा किया और बताया कि चेन्नई चौथी बार आईपीएल चैंपियन बना है. जबकि जडेजा एक बार फिर से फोन करने का भी पोज मैदान पर दिया, जो इंग्लैंड दौरे में भी वायरल हुआ था.

| twitter

अब इन दोनों तस्वीरों का इस्तेमाल दिल्ली पुलिस ट्रैफिक रूल के लिए किया है. दिल्ली पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जडेजा की दोनों तस्वीरें शेयर की और लिखा, किसी भी समस्या पर जीत का सरल सूत्र 112.

| twitter

उसके बाद हेसटैग के साथ बताया, कि 112 डायल कर किन-किन सुविधाओं का लाभ लिया जा सकता है. जिसमें बताया गया कि 112 का प्रयोग पुलिस, फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस और आपदा बचाव दल को बुलाने के लिए किया जा सकता है.

| twitter

मालूम हो इससे पहले पुलिस बुलाने के लिए 100, फायर बिग्रेड के लिए 101 और एंबुलेंस के लिए 102 डायल करना पड़ता था. लेकिन अब इंटीग्रेटेड सिस्‍टम का इस्‍तेमाल किया जा रहा है.

| twitter