Goa Tour: आईआरसीटीसी आपके लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. जिसमें आपको गोवा की सैर कराया जाएगा. आइए जानते हैं विस्तार से.
गोवा | फोटो-सोशल मीडिया
IRCTC गोवा टूर पैकेज लेकर आया है. जिसकी शुरुआत राजधानी लखनऊ से होगी.
गोवा | फोटो-सोशल मीडिया
आपको लखनऊ से फ्लाइट द्वारा गोवा लाया जाएगा और वापसी भी इसी से होगी.
गोवा | फोटो-सोशल मीडिया
गोवा टूर पैकेज में आपको 3 स्टार होटल में ठहरने और साथ ही ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर भी सुविधा दी जाएगी. जबकि गोवा में स्थानीय भ्रमण एसी वाहन द्वारा कराया जाएगा.
सांकेतिक तस्वीर | फोटो-सोशल मीडिया
इस टूर पैकेज में आपको अंजुना बीच, बागा बीच, मंगूशी मंदिर, अगुआडा किला, कैण्डोलिम बीच और स्नो पार्क घुमाया जाएगा.
बीच | फोटो-सोशल मीडिया
IRCTC टूर पैकेज से अगर तीन व्यक्ति एक साथ गोवा जा रहे हैं तो उन्हें एक साथ होटल में ठहरने के लिए प्रति व्यक्ति के हिसाब से 36300 रुपए देने होंगे.
ट्रैवल | फोटो-सोशल मीडिया
दो व्यक्ति के हिसाब से प्रति व्यक्ति 37100 रुपए देने होंगे और अगर आप अकेले जाते हैं तो 44700 रुपए प्रति व्यक्ति देने होंगे.
सांकेतिक तस्वीर | फोटो-सोशल मीडिया
आपको बताते चलें कि आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ
IRCTC | फोटो-सोशल मीडिया
या फिर कानपुर स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय जाकर बुकिंग करा सकते हैं.
प्रतीकात्मक फोटो. | फोटो-सोशल मीडिया
<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/life-and-style/travel/irctc-nepal-tour-package-visit-with-your-partner-in-winter-swt" target="" rel=""><span class="cta-text">आगे भी पढ़ें</span></a>
IRCTC | फोटो-सोशल मीडिया