दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट केशव महाराज की पत्नी का देखें देसी लुक, बॉलीवुड की एक्ट्रेस भी हैं फेल!

AmleshNandan Sinha

भारतीय मूल के क्रिकेटर केशव महाराज दक्षिण अफ्रीका की टीम के लिए खेलते हैं. वह वर्ल्ड कप टीम का अहम हिस्सा हैं. केशव की पत्नी लेरिशा भी भारतीय मूल की हैं.

Keshav Maharaj and his wife | Instagram

भारतीय मूल के कई क्रिकेटर वर्ल्ड कप 2023 में दूसरे देशों के लिए खेलते नजर आ रहे हैं. केशव महाराज भी उनमें से एक हैं.

Keshav Maharaj and his wife | Instagram

केशव महाराज की पत्नी लेरिशा महाराज काफी खूबसूरत हैं. वह बॉलीवुड की एक्ट्रेस से किसी भी मामले में कम नहीं हैं.

Keshav Maharaj wife | Instagram

वर्ल्ड कप के मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ चार विकेट चटकाने के बाद केशव महाराज इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं.

Keshav Maharaj wife | Instagram

केशव महाराज और लेरिशा ने काफी समय तक एक दूसरे के साथ डेटिंग की. उसके बाद दोनों ने शादी का फैसला किया.

Keshav Maharaj wife | Instagram

अगर केशव महाराज और लेरिशा की पहली मुलाकात की बात करें तो दोनों एक कॉमन फ्रेंड की वजह से एक-दूसरे से मिले थे.

Keshav Maharaj wife | Instagram

इसके बाद दोनों का मिलना लगातार जारी रहा और दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे. फिर दोनों ने शादी कर ली.

Keshav Maharaj wife | Instagram

केशव की पत्नी लेरिशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर वह लगातार तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं.

Keshav Maharaj wife | Instagram

केशव और लेरिशा ने 2019 में ही सगाई कर ली थी. लेकिन कोरोना महामारी की वजह से दोनों को शादी के लिए करीब 3 साल इंतजार करना पड़ा.

Keshav Maharaj wife | Instagram

2022 के अप्रैल महीने में केशव महाराज और लेरिशा शादी के बंधन में बंध गए. दोनों की लाइफ काफी अच्छी चल रही है.

Keshav Maharaj and his wife | Instagram

लेरिशा को डांस का खूब शौक है. भारतीय मूल का होने के कारण वह काफी अच्छे तरीके से कथक डांस कर लेती हैं.

Keshav Maharaj and his wife | Instagram