Entertainment

April 28, 2024

सोनू सूद का व्हाट्सएप अकाउंट 61 घंटों बाद फिर से हुआ एक्टिव, एक्टर बोले- लोगों के 9483 अनसीन मैसेज....

सोनू सूद अपनी जबरदस्त एक्टिंग के साथ-साथ लोगों की भलाई करने के लिए जाने जाते हैं.

हाल ही में अभिनेता ने फैंस को बताया कि पिछले कई घंटों से उनका व्हाट्सएप अकाउंट काम नहीं कर रहा है.

सोनू सूद ने कंपनी को टैग करते हुए कहा कि सैकड़ों जरूरतमंद लोग कोशिश कर रहे होंगे... कृपया मदद के लिए पहुंचें.

अब आखिरकार एक्टर का व्हाट्सएप अकाउंट फिर से एक्टिव हो गया है.

सोनू सूद ने इंस्टाग्राम पर व्हाट्सएप को टैग करते हुए लिखा, "आखिरकार मेरा व्हाट्सएप वापस से एक्टिव हो गया है... 61 घंटों में सिर्फ 9483 अनसीन मैसेज.''

सोनू सूद पिछले कुछ सालों में कई लोगों के लिए मसीहा बने हैं. 

वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनू सूद को आखिरी बार 'श्रीमंत' में देखा गया था. वह अगली बार 'फतेह' में नजर आएंगे.