Free वैक्सीन के लिए उठी आवाज, सोनू सूद और फरहान ने किया सपोर्ट

Prabhat khabar Digital

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कोविशील्ड वैक्सीन की कीमतों का ऐलान किया है. इसमें बताया गया है कि सरकारी अस्पताल में 400 रुपए देकर लोग वैक्सीन लगवा सकते है तो वहीं प्राइवेट अस्पताल में इसके लिए 600 रुपए खर्च करने होंगे. इसपर सोनू सूद ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

| instagram

सोनू ने ट्वीट कर लिखा, 'हर जरूरतमंद को वैक्‍सीन फ्री में मिलनी चाहिए. कीमतों को तय करना बेहद आवश्‍यक है. कॉर्पोरेट्स और हर वो व्‍यक्ति जो इसे अफोर्ड कर सकता है, उसे आगे आकर सभी के वैक्‍सीनेशन में मदद करनी चाहिए. धंधा फिर कभी और कर लेंगे.'

| instagram

वहीं, इसपर फरहान अख्तर ने कहा, @SerumInstIndia के प्रवक्ता क्या हमें यह समझने में मदद कर सकते हैं कि राज्यों को केंद्र के समान मूल्य पर कोविश क्यों नहीं मिलना चाहिए? और अगर उन्होंने कारणों का हवाला देते हुए कोई बयान जारी किया है, तो क्या कोई कृप्या एक लिंक शेयर कर सकता है. धन्यवाद

| instagram

सोनू सूद कोरोना वायरस के इस दौरा में लोगों की बढ़-चढ़कर मदद कर रहे हैं. बता दें कि एक्टर हाल ही में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

| instagram

सोनू सूद लगातार लोगों के लिए अस्‍पतालों में ऑक्‍सिजन, बेड, वेंटिलेटर, रेमडेसिविर जैसी चीजों का इंतजाम कर रहे हैं.

| instagram

हाल ही में जब छत्तीसगढ़ के एक मरीज ने सोनू सूद से रेमडेसिविर दवा उपलब्ध न होने की बात कही तो सोनू ने अगले 30 मिनट में इंजेक्शन उन तक पहुंचाने का वादा किया.

| instagram

वहीं, फरहान अख्तर राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म तूफान में नजर आने वाले हैं. फिल्म में एक्टर बॉक्सर की भूमिका में दिखेंगे.

| instagram