सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) की भाभी तरुणा अग्रवाल भले ही ज्यादा लाइमलाइट में रहना पसंद ना करती हो लेकिन गाहे-बगाहे सोनाक्षी सिन्हा की पोस्ट में वो नजर आ ही जाती हैं
पति लव सिन्हा के साथ तरुणा अग्रवाल की जोड़ी फबती है
सोनाक्षी के भाई कुश (Kush) की शादी 18 जनवरी 2015 को तरुणा अग्रवाल (Taruna Agarwal) से हुई थी
शत्रुघ्न सिन्हा(Shatrughan Sinha) के बेटे कुश की शादी में यूं तो कई मेहमान और राजनीतिक से जुड़े लोग पहुंचे थे लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी थीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन ने
तरुणा लंदन के एक नामी गिरामी एनआरआई परिवार से तालुकात रखती हैं
सोनाक्षी और तरुणा न सिर्फ ननद भाभी बल्कि बेहतरीन दोस्त भी हैं
सोनाक्षी अपनी भाभी के साथ बिल्कुल बहनों की तरह व्यवहार करती हैं और तरुणा भी सोनाक्षी को बहुत प्यार करती हैं