वेकेशन मोड में एक ही जैकेट में कोजी नजर आए सोनाक्षी-जहीर इकबाल.
Author: Sahil Sharma
28/November/2024
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल इस समय मिलान में रोमांटिक वेकेशन मना रहे हैं.
सोनाक्षी ने मिलान कैथेड्रल के सामने खूबसूरत पोज देते हुए तस्वीरें शेयर कीं.
कपल ने लिखा- "Milano Nov, 2024" और फैंस ने उनकी जोड़ी को खूब सराहा.
दोनों ने कैथेड्रल के अंदर प्रार्थना करते हुए खास पल साझा किए.
एक प्यारी तस्वीर में सोनाक्षी ने जहीर को गाल पर किस करते हुए दिखाया.
सोनाक्षी और जहीर ने जून में शादी की और अब 5 महीने पूरे हुए.
दोनों की जोड़ी फिल्म ‘डबल एक्सएल’ और म्यूजिक वीडियो ‘ब्लॉकबस्टर’ में भी दिख चुकी है.
Also Read
बेटी दुआ के आने से कितनी बदल गई रणवीर सिंह की लाइफ
Also Read
बेटी दुआ के आने से कितनी बदल गई रणवीर सिंह की लाइफ
Medium Brush Stroke
यहां पढ़ें