सोमवार के दिन शिव जी पर क्या चढ़ाना चाहिए?

सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित है.

सोमवार के दिन शिवलिंग पर गन्ने का रस से अभिषेक करना बहुत उत्तम माना जाता है.

इससे भोलेनाथ शीघ्र प्रसन्न होते हैं और सभी मनोकामनाओं की पूर्ति करते हैं.

शिवलिंग पर जलाभिषेक करने से पहले गणेश जी को जल अर्पित करना चाहिए.

शिवलिंग पर प्रातः 5 बजे से लेकर 11 बजे तक जल चढ़ाना बेहद शुभ माना जाता है.

सोमवार के दिन उत्तर दिशा की ओर मुंह करके शिवलिंग की पूजा करना बेहद ही शुभ माना जाता है.

सोमवार के दिन शिव मंदिर में दीपदान करने से भी भोलनाथ भक्तों पर अपनी कृपा बरसाते हैं.

सोमवार के दिन शिवलिंग पर चंदन, अक्षत, बिल्व पत्र,पुष्प, धतूरा, दूध और गंगाजल चढ़ाने से भगवान शंकर जल्द प्रसन्न होते हैं.

शिव रक्षा स्त्रोत का पाठ करने से भगवान शिव का आशीष तो प्राप्त होता ही है, साथ-साथ पैसों की कमी भी दूर होती है.