IRCTC Tour: शिमला, कुल्लू और मनाली में हो रही बर्फबारी, जल्द बना लें घूमने का प्लान

Joshua Goldsmith

Founder, Hawaiian Events

Yellow Wavy Line
Yellow Wavy Line

IRCTC Tour: अगर आप शिमला, मनाली और कुल्लू घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए आईआरसीटीसी एक शानदार टूर पैकेज लॉन्च किया है.

इसमें आपको  किफायती दाम में शिमला, कुल्लू और मनाली का टूर कराया जाएगा.

टूर पैकेज का नाम शिमला, मनाली और कुल्लू  के इस टूर पैकेज का नाम- Visit Shimla-Kullu-Manali with IRCTC (SEA23) है.

Yellow Flower

इसकी शुरुआत 27 मार्च, 2024 से हो रही है. जो तिरुवनंतपुरम से शुरू होगी. यह एक हवाई टूर पैकेज है.

Yellow Flower Banner

Decorate with Luau props 

Tip 3

Yellow Flower

शिमला, मनाली और कुल्लू आपको  7 रात और 8 दिन घुमाया जाएगा. 

Yellow Flower Banner

Try single serve snacks and drinks

Tip 4

Yellow Flower

जानें किराया इस टूर पैकेज की शुरुआत 51,120 रुपये प्रति व्यक्ति से होगी.

Yellow Flower

अगर एक लोग यात्रा पर जाता है तो 67,500 रुपये देना होगा.

Yellow Wavy Line
Yellow Wavy Line

जबकि दो लोग एक साथ जाते हैं तो प्रति व्यक्ति 53,470 रुपये किराया देना होगा.

वहीं तीन लोग एक साथ जाते हैं तो प्रति व्यक्ति 51,120 रुपये खर्च देना होगा.

ऐसे करें बुकिंग आईआरसीटीसी के इस पैकेज की बुकिंग आप आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर करा सकते हैं.