कम उम्र में हो रहे सफेद बाल....तो हो जाइए सावधान!

Prabhat khabar Digital

बाल का सफेद होना एक प्राकृतिक प्रक्रिया है और एक उम्र के बाद बाल सफेद होते है. हालांकि आज कम उम्र में बाल सफेद होने की समस्या आम होती जा रही है. जो कहीं ना कहीं ये बीमारी के सूचक हैं.

gray hair | social media

मेडिकल भाषा में कम उम्र में बाल सफेद होने को कैनिटाइस कहते हैं. जब उम्र बढ़ने लगती है तो शरीर में मेलेनिन का उत्पादन धीमा हो जाता है. मेलेनिन से ही बालों को रंग मिलता है.

gray hair | social media

कम उम्र में सफेद बाल शरीर में पोषक तत्वों की कमी और रोगों की संकेत करते हैं कई बार ये अनुवांशिक कारणों की वजह से भी होता है.

gray hair causes | social media

प्रोटीन की कमी की वजह से भी बाल सफेद होते हैं. ये एक बड़ी समस्या है. साथ ही शरीर में विटमिन्स और मिनरल्स की कमी भी तेजी से बालों को समय से पहले सफेद करती है.

gray hair | social media

थायरॉइड की समस्या है तो भी समय से पहले बाल सफेद हो सकते हैं. ये समस्या तब होती है जब थायरॉइड ग्लैंड्स में हॉर्मोन का उत्पादन कम हो जाता है.

gray hair | social media

डाउन सिंड्रोम की वजह से भी ये समस्या आती है. ये एक अनुवांशिक रोग है. यानी पीढ़ी दर पीढ़ी ये समस्या चलती है. इस सिंड्रोम में व्यक्ति के चेहरे नाक और गर्दन के आकार में भी बदलाव होने लगता है.

gray hair | social media

वर्नर सिंड्रोम ये भी एक अनुवांशिक बीमारी है जिससे पीड़ित व्यक्ति कम उम्र में बुढ़ापे का शिकार होने लगाता है. जिसमें धुंधला दिखना त्वचा और बालों का रंग बदलना जैसे कई लक्षण दिखाई देते हैं.

gray hair | social media