CATEGORY
01th June, 2024
चेहरे पर झाइयों से लगभग हर कोई परेशान हैं.
चलिए ब्यूटी एक्सपर्ट अनुराग जी से जानते हैं घर पर कैसे झाइयों को खत्म किया जाए.
लौंग और गुलाब जल
घर पर ही झाइयों को खत्म करना है तो रोजाना लौंग को गुलाब जल के साथ पिसकर झाइयों वाली जगह पर लगाएं. इससे चेहरे की झाइयां होगी.
आलू
झाइयों को खत्म करना है तो आलू का रस निकालकर फिर इसे रूई से अपने चेहरे पर लगाएं. इससे कुछ ही दिनों में झाइयां खत्म हो जाएगी.
कपूर और मुल्तानी मिट्टी
झाइयों को खत्म करना है तो कपूर को पीस लें और मुल्तानी मिट्टी में मिला लें. फिर इस पेस्ट को अपने झाइयों पर लगाएं.