त्वचा को ग्लोइंग बनाने में मदद करती है हल्दी अक्सर गंदगी और प्रदूषण के कारण कई त्वचा संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ता है. ऐसे में आप होममेड क्लींजर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. ये आपकी त्वचा को ग्लोइंग बनाने में मदद करते हैं.
ऑयली स्किन के लिए प्रयोग में लाएं हल्दी का फेसपैक आपकी स्किन अगर ऑयली है, तो आपको कच्ची हल्दी का एक पीस लेकर उसे कद्दूकस करना है. बारीक साइड से कद्दूकस करें और कसी हुई हल्दी को दो चम्मच बेसन में गुलाबजल के साथ घोल लें. अब तैयार पेस्ट को 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं.
हल्दी और संतरे का छिलका का करें साथ इस्तेमाल हल्दी और संतरे के छिलके का मिश्रण सबसे आसान क्लींजर है. इसे आप घर पर बना सकते हैं और इस्तेमाल कर सकते हैं. हल्दी में एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं. ये आपकी त्वचा के निशान, कट और घावों को ठीक करने में मदद कर सकते हैं.
हल्दी और दही है स्किन के लिए बेहद फायदेमंद हल्दी में एंटीबैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं. दही में कैल्शियम, प्रोटीन, विटामिन डी होता है, ये त्वचा की समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं. इसके लिए आपको 1 चम्मच हल्दी पाउडर और 1 चम्मच दही की जरूरत होगी. इन सामग्री को मिलाकर एक स्मूद पेस्ट बना लें. इससे अपना चेहरा साफ करें.
ड्राई स्किन के लिए ऐसे बनाएं फेसपैक धुली हुई कच्ची हल्दी को छोटे वाले कद्दूकस से महीन तरीके से कस लें. जब यह करीब एक चम्मच हो जाए, तो कसी हुई हल्दी को एक कटोरी में रख लें और इसमें ऊपर से एक चम्मच मलाई डाल दें.
बढ़ती उम्र में ऐसे करें हल्दी का प्रयोग बढ़ती उम्र के साइड इफेक्ट्स को रोकने के लिए भी हल्दी आपकी सहेली बन सकती है. हल्दी को दूध या यॉगर्ट में मिलाकर चेहरे पर सर्कुलर मोशन में लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें. फिर गुनगुने पानी से धो दें.
चेहरे पर बनीं झुर्रियां कम करने के लिए करें हल्दी का प्रयोग चेहरे पर बनीं झुर्रियां कम करने के लिए हल्दी, चावल के पाउडर, कच्चे दूध और टमाटर के रस को मिलाएं और 30 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें. इसके बाद चेहरा गुनगुने पानी से धो लें.