सीता जलप्रपात झारखंड का एक बेहद खूबसूरत झरना है
Sita waterfall in Ranchi | Prabhat Khabar Graphics
रांची से सीता फॉल की दूरी 44 किमी है. जोन्हा फॉल से यह 4 किमी दूर है. यह फॉल निर्जन व सुनसान जगह पर स्थित है.
Sita waterfall in Ranchi | Prabhat Khabar Graphics
यहां झरना का पानी 300 फीट की ऊंचाई से गिरता है. यहां स्थित एक प्राचीन मंदिर में माता सीता के पदचिन्ह हैं.
Sita waterfall in Ranchi | Prabhat Khabar Graphics
दंत कथाओं के अनुसार वनवास के समय माता सीता व लक्ष्मण के साथ प्रभु श्रीराम यहां कुछ दिन रुके थे. माता सीता इसी झरने के पानी से रसोई तैयार करती थीं.
Sita waterfall in Ranchi | Prabhat Khabar Graphics
झारखंड में भारी बारिश के बाद जलप्रपातों की बढ़ी खूबसूरती मन मोह लेती है
Sita waterfall in Ranchi | Prabhat Khabar Graphics
सीता फॉल में पर्यटक 350 सीढ़ियां उतरकर मनमोहक फॉल के मनोरम दृश्यों का आनंद उठाते हैं. प्रशासन की तरफ से यहां सुरक्षा व्यवस्था की जाती है.
Sita waterfall in Ranchi | Prabhat Khabar Graphics
जंगलों व पहाड़ों से घिरे होने के कारण यह वाटरफॉल अन्य फॉल की अपेक्षा ज्यादा खूबसूरत है.
Sita waterfall in Ranchi | Prabhat Khabar Graphics
झरने के चारों ओर हरे-भरे जंगल हैं और आगंतुकों को एक शांत और शांत वातावरण प्रदान करते हैं.
Sita waterfall in Ranchi | Prabhat Khabar Graphics